अगर आप भी ब्रांडेड कंपनी का मक्खन या घी खाने वाले हैं तो हो जाइए सावधान कहीं आप की थाली में भी तो परोसा नहीं जा रहा घटिया सामान?
नोएडा
*अगर आप भी ब्रांडेड कंपनी का मक्खन या घी खाने वाले हैं तो हो जाइए सावधान कहीं आप की थाली में भी तो परोसा नहीं जा रहा घटिया सामान?*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
गौतमबुद्धनगर: क्या आप भी ब्रांडेड कंपनी का मक्खन या घी खाने के शौकीन तो हो जाइए सावधान कहीं ब्रांडेड कंपनी का हॉल मार्क देखकर यह तो नहीं समझ रहे आप। आप की थाली में परोसा जाने वाला मक्खन या घी ब्रांडेड कंपनी का असली माल खा रहे हैं। मगर रूकिए ऐसा करने से पहले आप हमारी खबर जरूर पढ़ लीजिए। क्योंकि नोएडा पुलिस के थाना फेज 3 ने रविवार को नकली घी एवं मक्खन बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस का दावा है कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ लोग मुनाफाखोरी के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे और असली मक्खन एवं घी के नाम पर नकली एवं मिलावटी सामान जनता को बेच रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फूड सेफ्टी आफिसर को मौके पर बुलाया गया पुलिस व फूड सेफ्टी आफिसर ने संयुक्त ऑपरेशन में नोएडा के सेक्टर 70 के म0नं0 जीटी 58 में पहुँच कर दबिश दी और पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस को भारी मात्रा में भिन्न भिन्न ब्राण्डो के नकली घी व मक्खन से अमूल ब्राण्ड का नकली मक्खन, घी तथा अमूल ब्राण्ड के नकली पैकिंग रैपर व पैकिंग पेपर बरामद किया है जिसकी बाजारू कीमत लगभग 65 लाख आंकी गई है। पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रत्येक दिन की भारी मात्रा में छोटी बड़ी मार्केट में करा रहे थे। और पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के रेपर दिल्ली के खाड़ी बाबरी से ला रहे थे। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि दबिश के दौरान मौके से उनके 6 साथी फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं।