• October 14, 2024

अचानक सड़क पर आए गोवंश से टकराई बाइक, बाबा की मौत, नाती की हालत नाजुक, तेरहवीं से लौट रहे थे

 अचानक सड़क पर आए गोवंश से टकराई बाइक, बाबा की मौत, नाती की हालत नाजुक, तेरहवीं से लौट रहे थे

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की देर शाम सड़क पर अचानक गोवंश के आ जाने से बाइक सवार उससे टकरा गए। हादसे में बाबा की मौत हो गई। जबकि, नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर मिली तो घर में चीख-पुकार मच गई।

तेरहवीं कार्यक्रम से घर लौट रहे थे 

हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड स्थित नगला जुला के पास हुआ। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के ही गोला बाजार निवासी अमर सिंह (65) शनिवार को करहल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव अपनी बहन के घर गए थे। वहां पर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम नाती भानू के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे।

 

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

रास्ते में नगला जुला के पास अचानक सड़क पर गोवंश आ गया। बाइक उससे जा टकराई। इसके बाद दोनों लोग उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि भानू की हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर पाकर परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.