अपनों का पता ढूंढ रही मां का भी रखेगी ख्याल-नोएडा पुलिस
नोएडा
अपनों का पता ढूंढ रही मां का भी रखेगी ख्याल-नोएडा पुलिस
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: ‘मां’ को शब्दों में बांध पाना असंभव है, वह ममता का वो सागर है जिसमें भावनाएं हिलोरे लेती रहती हैं इसलिए तो कहा गया है कि अगर धरती पर ईश्वर को देखना है तो मां को देख लेना चाहिए मगर अपने परिवार से बिछड़ चुकी वृद्ध बूढ़ी माताएं सूनी आंखों से ढूंढती हैं अपनों का पता, आशा की किरणों के साथ नोएडा के सेक्टर 34 में स्थित अपना घर-अपना आश्रम पहुंचे नोएडा के एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा,आश्रम पहुंचकर वहां पर अपने परिवार से बिछड़ चुकीं महिलाओं से मिलकर उनका हाल-चाल जाना । “रजनीश वर्मा ने बुजुर्ग महिलाओं को आश्वासन दिया कि नोएडा पुलिस आपको आपके परिजनों से मिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी बल्कि इस दिशा में नोएडा पुलिस लगातार प्रयासरत है, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में सम्मिलित हैं उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग मां-बाप इसलिए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि यदि किसी की नजर में ऐसे बुजुर्ग हो तो समाज कल्याण विभाग की हेल्पलाइन नंबर4567 पर जानकारी दे सकते हैं। ऐसे लोगों की देखभाल सरकार करेगी। वह कहते हैं, “आए दिन हमारे पास शिकायतें आती हैं कि बेटे-बहू, मां-बाप की अनदेखी कर रहे हैं तो बहुत तक़लीफ़ होती है। बेसहारा बुजुर्गों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के लिए सूबे में 75 वृद्धाश्रम खोले गए हैं,जहां 11,250 निराश्रित बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है। वहां लाचार बुजुर्गों को छत, भोजन, कपड़ा, औषधि के अलावा समाज में सम्मानजनक जीवन देने की कोशिश की जा रही है। सरकार का यह कदम न सिर्फ संवेदना का सशक्त पुल साबित होगा , बल्कि इससे जुड़कर सूचना देने वाले सचेत नागरिक खुशियां साझा कर रहे हैं।”