• September 19, 2024

अपनों के सताए हुए लोगों के लिए युगधारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने बढ़ाया मदद का हाथ।

 अपनों के सताए हुए लोगों के लिए युगधारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने बढ़ाया मदद का हाथ।

नोएडा

*अपनों के सताए हुए लोगों के लिए युगधारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने बढ़ाया मदद का हाथ।*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

अपनों के सताए हुए लोगों के लिए वृद्ध आश्रम किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कहने को तो यह यमुना और हिंडन नदी के बीच में बसा ऊंची इमारतों वाला औद्योगिक शहर की अपनी एक पहचान है मगर इस शहर के शिक्षित लोगों के माथे पर एक कलंक भी है क्योंकि जो आज वृद्ध हो चुके हैं कल‌ कभी वहां भी जवान हुआ करते थे और कभी इस शहर को बनाने में इनका भी योगदान रहा है मगर जब तक अच्छे समय ने साथ दिया तब तक समय अच्छा गुजर गया और जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुंचे तो उन्हें उनके अपनों ने छोड़ दिया मगर ऐसे ही लोगों का हाथ थामने के लिए और उनको सुविधा मुहैया कराने के लिए युगधारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने समाज की बेहतरी के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है और नोएडा के सेक्टर 145 में स्थित ग्राम नंगली के वृद्ध आश्रम में आधुनिक तकनीक से निर्मित दो मेडिकल बेड देकर एक सभ्य समाज को दिशा प्रदान की बल्कि साथ ही साथ समाज के लिए एक मिशाल पेश की है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ श्वेता त्यागी ने बताया कि संस्था द्वारा निरंतर इन बेसहारा असहाय बुजुर्गों की सेवा की जा रही है और संस्था की कोशिश है कि हम इन असहाय बुजुर्गों के लिए कुछ बेहतर कर सके ताकि समाज को यह संदेश भी दे सके की वृद्ध आश्रम में रहने वाले लोग कोई गैर नहीं अपने ही लोग हैं जिन्हें हमने अपने निजी स्वार्थ के लिए त्याग दिया है जो कि बहुत दुर्भाग्य है ऐसा नहीं होना चाहिए मगर फिर ऐसा हो रहा है मगर हम अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होंगे इन वृद्ध लोगों की सेवा सदैव ऐसी कर रहे हैं और करते रहेंगे*। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव कपिल त्यागी ने बताया कि इन बुजुर्गों के लिए महीने भर का राशन और दो मेडिकल बेड और आर्थिक मदद दी गई और पुनीत कार्य में संस्था की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शर्मिष्ठा शाह , डॉ राजेश शर्मा और दिवाकर त्यागी की सहभागिता एवं सहयोग से यह कार्य पूर्ण हुआ। वृद्ध आश्रम के संचालक अशोक शर्मा ने संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया..

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.