• November 14, 2024

अपराधियों के हौसले बुलंद! फर्जी क्राइम ब्रांच का अफसर बन दो युवकों का किया अपहरण, छोड़ने की एवज में मांगी ₹10 लाख रुपए की रंगदारी , मामला दर्ज कर पुलिस ने की जांच शुरू

 अपराधियों के हौसले बुलंद! फर्जी क्राइम ब्रांच का अफसर बन दो युवकों का किया अपहरण, छोड़ने की एवज में मांगी ₹10 लाख रुपए की रंगदारी , मामला दर्ज कर पुलिस ने की जांच शुरू

नोएडा

*अपराधियों के हौसले बुलंद! फर्जी क्राइम ब्रांच का अफसर बन दो युवकों का किया अपहरण, छोड़ने की एवज में मांगी ₹10 लाख रुपए की रंगदारी , मामला दर्ज कर पुलिस ने की जांच शुरू*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: नोएडा के थाना फेस वन कोतवाली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 6 में एक आईटी सर्विस कंपनी चलाने वाले 2 व्यक्ति को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 3 बदमाशों ने युवक को अगवा कर बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की और छोड़ने की एवज में ₹1000000 रूपए की रंगदारी की मांग की और पीड़ितों ने बताया कि बदमाश उन्हें सेक्टर 2,3,6,7 और 15 में घुमाते रहे मगर सही मौका देखकर दोनों पीड़ित कार से कूद कर भाग खड़े हुए और जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

 

 

*कैसे दिया घटना को अंजाम*

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि जागृत नामक एक व्यक्ति ने थाने में बीती रात को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार वह सेक्टर 6 में स्थित आईटी सर्विस कंपनी में डाटा एंट्री का काम करता है। उसके ऑफिस में 27 जुलाई को एक आदमी आया और कहा कि तुम्हारे मालिक को कुछ लोग नीचे बुला रहे हैं इतने में पीड़ित युवक स्वयं एवं उसका साथी सागर नीचे चले गए। दोनों के नीचे जाने पर अपने आपको दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के आदमी बताकर कुछ लोगों ने किया कार में उन्हें बैठा लिया और चल दिए। कार में सवार बदमाशों ने उनकी रास्ते में पिटाई की और कहने लगे कि 10 लाख रुपए दे दो नहीं तो जान से मार देंगे। आरोपी आपस में अपना नाम नवीन डॉक्टर, मनीष और आदर्श बता रहे थे और पीड़ित ने बताया की इनके पास हथियार भी थे।

 

*डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने मामले के खुलासे के लिए की टीम गठित और पुलिस ने आरोपियों तलाश शुरू*

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.