• September 19, 2024

अमेरिका की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की क्वाड की बैठक, अगले हफ्ते हिस्सा लेने जाने वाले थे PM मोदी

 अमेरिका की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की क्वाड की बैठक, अगले हफ्ते हिस्सा लेने जाने वाले थे PM मोदी
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बुधवार को एलान किया कि अगले हफ्ते होने वाली क्वाड की बैठक फिलहाल टाली जा रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बैठक में शामिल न हो पाने की वजह से लिया गया है। बाइडन इस वक्त अमेरिका में कर्ज की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं। ऐसे में उन्होंने अगले हफ्ते के अपने विदेश दौरे टाल दिए।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में क्वाड की बैठक 24 मई को होनी थी। इसे लेकर पहले अल्बानीज ने कहा था कि क्वाड में शामिल देशों- भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया बिना अमेरिका की मौजूदगी के भी बैठक के लिए आ सकते हैं। उन्होंने कहा था कि बाइडन की ओर से दौरा रद्द किए जाने के बाद उनकी सरकार जापान और भारत के प्रधानमंत्री से बात कर रही है। हालांकि, बाद में राष्ट्रपति अल्बानीज ने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें क्वाड में शामिल साथियों के इस दौरे की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत और जापान के प्रधानमंत्रियों ने इस बैठक की तारीख बदलने और इसे जल्द से जल्द आयोजित करने पर सहमति जताई है।

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने यह जरूर कहा कि पीएम मोदी के साथ अगले हफ्ते उनकी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली द्विपक्षीय बैठक अभी भी हो सकती है। इसे लेकर भारत की ओर से भी जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।

क्या है पीएम मोदी के विदेश दौरे का कार्यक्रम?
जापान की अध्यक्षता में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा जाएंगे। वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान की यात्रा पर जा रहे हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री जी-7 सत्रों को संबोधित करेंगे। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ कुछ अन्य नेता भी शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी की पपुआ न्यू गिनी जाने की योजना है। इस दौरे पर भी पहले बाइडन के पीएम मोदी के साथ रहने की संभावना थी। लेकिन अब बाइडन का दौरा रद्द होने के बाद मोदी अकेले ही पापुआ न्यू गिनी का दौरा कर सकते हैं। पापुआ न्यू गिनी की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.