अवैध फेक्ट्री में धमाके मामले में फेक्ट्री संचालक राजकुमार गिरफ्तार
बुलंदशहर से बड़ी खबर
अवैध फेक्ट्री में धमाके मामले में फेक्ट्री संचालक राजकुमार गिरफ्तार
रिपोर्ट :- मोहित त्यागी
अवैध फेक्ट्री में कमेकिल पेंट तैयार कराता था आरोपी राजकुमार फेक्ट्री में तैयार हो रहा था अत्यंत ज्वलनशील विस्फोटक छमता वाला लाकर केमिकल भरे दो ड्रम में हुआ था धमाका, दूर-दूर तक महसूस की गई थी धमाके की आवाज़ राजकुमार से पुलिस की टीमें अभी भी कर रही हैं पूछताछ फेक्ट्री में हुए धमाके में 1 मासूम समेत 5 लोगों ने गंवाई थी जान बुलंदशहर स्वाट टीम और नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने राजकुमार किया गिरफ्तार
एस पी सिटी सुरेन्द्र नाथ