अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग हुआ सतर्क
नोएडा
*अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग हुआ सतर्क*
नोएडा :- होली के त्योहार से पहले जिले का आबकारी विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। त्योहारों में अवैध शराब व नकली शराब की बिक्री बढ़ जाती है। जिसे पीने से लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग पूरी मुस्तैदी से शहर की एक-एक दुकानों पर पूरे अमले के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके और इसके साथ साथ उन जगहों पर भी छापेमारी की जहां रहीं जहां पर किसी भी प्रकार की चोरी छुपे अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा यह अभियान पूरे होली के त्योहार तक चलाया जाएगा। जिससे जहरीली शराब से होने वाली मौतों को रोका जा सके। इसी क्रम में आबाकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवम पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान व होली पर्व के दृष्टिगत आज दिनांक 03/03/2023 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल व थाना फेज़-1 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा टकसाल रोड़ सेक्टर 6 के पास दविश देकर 2 अभियुक्त राहुल कुमार शाह पुत्र रविन्द्र शाह व दीपक उर्फ पतलू पुत्र विजयपाल को 3 पेटियों में कुल 31 बोतल बी यंग ब्राण्ड के बियर धारिता 650 ml फ़ॉर सेल इन देलही ओनली एवं एक प्लास्टिक के कट्टे में 49 पौआ रॉयल ग्रेन्दूर ब्राण्ड के विदेशी शराब धारिता 180 ml फ़ॉर सेल इन हरियाणा ओनली के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत करते हुए जेल भेजा गया है और और यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी।
*लाइसेंसी दुकानों पर भी रहेगी सतर्क निगरानी*
होली को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की लाइसेंसी दुकानों पर संचित स्टाक के बारकोड और क्यूआर कोड की सूक्ष्मता और सतर्कतापूर्वक स्कैनिंग / जांच कराए जाने और दुकानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे के निरन्तर क्रियाशील रहने का अनुपालन सुनिश्चित करने और साथ ही आबकारी दुकानों पर ओवर रेट पर शराब बेचे जाने के सम्बन्ध में रेण्डम टेस्ट परचेज कराए जाने और इसकी पुष्टि होने पर विक्रेता के खिलाफ अनुज्ञापन के अनुसार नियमानुसार कठोर कार्रवाई किए जाने का आदेश जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। अगर आपको कोई अवैध शराब की बिक्री करता नजर आए तो इन नंबरों पर तत्काल प्रयागराज स्थित आबकारी मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम पर स्थापित टोल फ्री नंबरों “14405” के साथ-साथ व्हाट्सऐप नंबर 9454466019 पर भी सूचना दे सकते हैं। जिस पर आबकारी विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी