अवैध स्विमिंग पूल नोएडा में दे रहे हादसे को दावत, जिम्मेदार अफसरों को हादसे का इंतजार!
नोएडा
अवैध स्विमिंग पूल नोएडा में दे रहे हादसे को दावत, जिम्मेदार अफसरों को हादसे का इंतजार!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: अवैध स्विमिंग पूल दे रहे हैं हादसों को दावत। इस समय नोएडा शहर में अनगिनत अवैध स्विमिंग पूल खुल गए हैं। जहां अनेकों लोग गर्मी व उमस से बचने के लिए स्विमिंग पूल की ओर रुख कर रहे हैं। परन्तु क्या आपको यह मालूम है कि इन स्विमिंग पूल में ना तो मानकों पूरा किया जा रहा है और ना ही नियमों का ही पालन हो रहा है। अब ऐसे में बड़ा सवाल सुरक्षा मानकों का है आप कल्पना कर सकते हैं कि स्विमिंग पूल में नहाते वक्त आप डूबने लगे और आपकी चीख पुकार सुनने वाला वहां कोई व्यक्ति ना हो, मान लीजिए आप किस्मत के धनी हुए आपको डूबने से बचा लिया गया तो वहां कोई भी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं है अब ऐसे में तो केवल दो ही मार्ग दिखाई पड़ते हैं या तो राम के पास या राम की आस और अधिकतर स्विमिंग पूलों का यही हाल है और पिछले साल गौतमबुद्धनगर में दो हादसे हो भी चुके हैं एक नोएडा दूसरा ग्रेटर नोएडा में और ऐसे स्विमिंग पूलों की शहर में भरमार है। हमें सूत्रों से पता चला है कि इन स्विमिंग पूलों का इस्तेमाल नशे की अड्डे बाजी के लिए भी किया जा रहा है।
स्विमिंग पूल को लेकर क्या कहते हैं नियम-?
जानकारी के लिए बता दें कि स्विमिंग पूल के लिए ये हैं मानक सुरक्षा नियमों के अंतर्गत आने वाले सभी उपकरणों व यंत्रों को स्विमिंग पूल पर उपलब्ध करवाना जरूरी है। इसके अलावा स्विमिंग कोच जो राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय खिलाड़ी हो,दो लाइफ गार्ड, फाइबर सुरक्षा ट्यूब, दो लाइफ जैकेट, दो कृत्रिम सांस यंत्र, दो आक्सीजन सिलेंडर, दो सुरक्षा व सफाई नियम बोर्ड, दो फायर फाइटिंग यंत्र, दो स्ट्रेचर, दो विशेष प्रकार की लाइफ गार्ड के लिए बनाई गई कुर्सी, कंबल, एक फस्टऐड बाक्स, एक इन-आउट रजिस्टर, दो जीवन सुरक्षा निर्देश बोर्ड, महिला व पुरुष बाथरूम, इनर्वटर या जनरेटर की भी व्यवस्था जरूरी है। इसके अलावा स्विमिंग पूल सीसीटीवी की निगरानी में होना चाहिए। इसके साथ ही स्विमिंग पूल पर आपात स्थिति के लिए चिकित्सक भी मौजूद होना चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
अवैध स्विमिंग पूलों को लेकर नोएडा के जिम्मेदार अफसरों ने क्या कुछ कहा-?
अवैध स्विमिंग पूल को लेकर के खेल विभाग को मौखिक रूप से पहले भी कर चुके हैं आदेशित इस बार विभाग को लिखित में भेजेंगे कार्यवाही का आदेश-:नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सक्सेना।
शहर में जो भी अवैध रूप से स्विमिंग पूल संचालित हैं सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई भी पूल बिना नियम के संचालित नहीं होगा आगे बताते हुए बताया कि अभी हाल ही में एक ऐसे ही स्विमिंग पूल को बंद कराया है -: एसीपी नोएडा ज़ोन प्रथम प्रवीण सिंह