• January 18, 2025

आम से खास तक का दिल जीतने वाले अफसर की जाने की खबर से शहरवासियों में छाई मायूसी!

 आम से खास तक का दिल जीतने वाले अफसर की जाने की खबर से शहरवासियों में छाई मायूसी!

नोएडा

आम से खास तक का दिल जीतने वाले अफसर की जाने की खबर से शहरवासियों में छाई मायूसी!

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: अपनी कार्यशैली से आम नागरिक से लेकर खास लोगों तक का दिल जीतने वाले नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम (assistant commissioner of police) श्री रजनीश वर्मा की जाने की खबर से हर वर्ग स्तब्ध है साथ ही साथ मायूस भी नज़र आ रहा है।आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि उन्होंने अपने इस सुनहरे कार्यकाल में हर वर्ग के लोगों का दिल जीता है।शहर वासियों की हर कसौटी पर हर बार खरे उतरे हैं। उन्होंने हर बार अपनी कार्यशैली से यह साबित किया है कि नोएडा शहर केवल उनकी कर्मस्थली नहीं बल्कि उनका परिवार है और इस लिए हमेशा सभी के सुख दुख में एक परिवार के सदस्य की तरह उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आते रहे हैं और जब जिसने उनकी ओर अपेक्षा की नजरों से देखा है तो उन्होंने भी किसी शहरवासियों को निराशा नहीं किया है। बल्कि उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र से अलग हटकर लोगों की मदद की और लोगों के लिए मदद के हाथ बढ़ाएं है और आप इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जिनको स्वयं के परिवार वालों ने ही त्याग दिया हो जिनको पूछने वाला कोई ना हो और अनाथ आश्रम में रहने को मजबूर हो उनका भी हाथ थाम कर परिवार के मुखिया जैसा भाव रख कर उनके हित के लिए कार्य करने का कार्य किया है और अशाहय गरीब नन्हे बच्चे को उड़ने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक विकल्प दिया है कि आप भी आसमान में उड़ सकते हो बला ऐसे अधिकारी को किस शहर को जरूरत नहीं होगी और ऐसा पुलिस अफसर विरले ही मिलता है और यही वजह है कि उनके जाने की खबर सभी को मायूस कर रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.