इंतजार खत्म, प्रत्याशी की धड़कनें तेज… मतगणना आज
नोएडा
इंतजार खत्म, प्रत्याशी की धड़कनें तेज… मतगणना आज
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं। सभी उम्मीदवारों के साथ-साथ समर्थकों की दिलों के धड़कने भी तेज हो गई हैं। मंगलवार को सुबह ठीक आठ बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) खुलती जाएंगी और 26 अप्रैल को बटन दबाकर लिए गए मतदाताओं के फैसले से पर्दा उठता चला जाएगा धीरे धीरे साफ हो जाएगा कि गौतमबुद्धनगर भावी सांसद कौन बनने जा रहा है।
कैमरे की रहेगी नजर
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं बिना पास के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कैमरे से भी चारों तरफ नजर रखी जाएगी। पुलिस के अधिकारी लगातार सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। अगर किसी ने कोई खुराफात की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
हीट वेव से बचाने के लिए तीन एंबुलेंस रहेंगी तैनात।
सीएमओ दफ्तर की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने तीन टीमों को लगाया है। सभी की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी है। दो एंबुलेंस में से एक गेट के पास और दूसरी एंबुलेंस अंदर रहेगी। अत्यधिक तापमान को देखते हुए ओआरएस, ग्लूकोज के पैकेट सहित जरूरी दवाएं एम्बुलेंस में रहेंगी। इसके अलावा संयुक्त जिला अस्पताल में बेड भी आरक्षित रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में लाया जाएगा।