• November 8, 2024

उन्नाव में ट्रक की टक्कर से पिता की मौत

 उन्नाव में ट्रक की टक्कर से पिता की मौत

बेटा हुआ जख्मी, मकान बनवाने के बाद स्कूटी से जा रहे थे कानपुर|उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित गहिरा गांव के पास सुबह ट्रक के स्कूटी में टक्कर मारने से पिता की मौत और बेटा जख्मी हो गया। हादसे की सूचना पर एंबुलेंस चालक ने दोनों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया।

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटियामऊ डल्लहा मोहल्ला के रहने वाले शंकर कानपुर थाना नौबस्ता के बर्रा में किराए का मकान लेकर कपड़ों में प्रेस करने का काम करते थे। 4 दिन पहले वह गांव स्थित पैतृक मकान को बनवाने के लिए परिवार के साथ सफीपुर स्थित गांव आए हुए थे। कामकाज निपटाने के बाद रविवार सुबह वह अपने सबसे बड़े बेटे महेंद्र के साथ स्कूटी से कानपुर जा रहे थे। इसी दरमियान हाईवे स्थित गहिरा गांव के पास ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्र जख्मी हो गए। हादसे में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से भाग निकला।

हादसे के समय स्कूटी पिता चला रहा था। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस चालक दिवाकर ने घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पिता शंकर को मृत घोषित कर दिया और बेटे महेंद्र को प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर छुट्टी दे दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलने पर पत्नी सावित्री व चार बेटे व दो बेटियां रो-रोकर बेहाल होते रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.