• October 14, 2024

उर्वशी रौतेला का हार देख लोगों को आई ‘मगरमच्छ’ की याद, फैंस ने कहा हरकत भी

 उर्वशी रौतेला का हार देख लोगों को आई ‘मगरमच्छ’ की याद, फैंस ने कहा हरकत भी

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस के लिए लोगों का ध्यान खींचती हैं। बुधवार को एक्ट्रेस ने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023’ की अपनी पहली फोटोज और वीडियो शेयर किए है, उर्वशी रौतेला ने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में वॉल्यूमिनस पिंक गाउन पहनी थी। गोल्डन ‘मगरमच्छ’ नेकलेस और कान में भी इसी के मैचिंग के रेप्टाइल्स पहने हुए थे। 76वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023’ (Cannes Film Festival 2023) फ्रेंच रिवेरा में शुरू हो चुका है। मंगलवार 16 मई से इसकी शुरुआत हो गई है जिसमें देश-विदेश के तमाम सितारे पहुंचे हैं।

नेकलेस के लिए ट्रोल हुई –

पिछले साल 75वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023’ में उर्वशी को कई डिजाइनर लुक में देखा गया था। इस बार उन्होंने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में पिंक गाउन पहना था। उर्वशी का यह ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का पहला लुक है। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो शेयक की, फैंस उनके लुक की बहुत तारीफ कर रहे हैं पर कुछ लोग उन्हें उनके गोल्डन ‘मगरमच्छ’ नेकलेस के लिए ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट की ओपनिंग…”

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.