• September 12, 2024

एनसीसी द्वारा निकाली गई इंटरनेशनल ईयर ऑफ मेल्ट रैली

 एनसीसी द्वारा निकाली गई इंटरनेशनल ईयर ऑफ मेल्ट रैली

गाजियाबाद

एनसीसी द्वारा निकाली गई इंटरनेशनल ईयर ऑफ मेल्ट रैली

गाजियाबाद  मंगलवार को 37 वीं वाहिनी एनसीसी द्वारा इंटरनेशनल ईयर आफ मेल्ट रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 37वीं वाहिनी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल समीर चौधरी और सूबेदार मेजर निर्मल सिंह व समस्त पी ,आई , स्टाफ द्वारा शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी स्कूल और कॉलेज के 350 कैडेटों ने भाग लिया ।
सदरपुर गांव में निकाली गई तथा गांव के पार्षद सोनवीर सिंह ने कैडेटों का धन्यवाद एवं उनका मनोबल ऊंचा किया तथा सभी ने बड़े उत्साह के साथ किसानों को मोटा अनाज के बारे में जागरूक किया कि मोटा अनाज उगाने से पानी की बचत वातावरण और सेहत के लिए फायदा बताया अंत में कमान अधिकारी महोदय ने सभी को संबोधित किया कि आने वाले भविष्य के बारे में जानकारी दी और जय जवान जय किसान के नारे के साथ रैली को समाप्त किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.