• September 12, 2024

ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे‌ व पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय अभिसूचना इकाई की खुली पोल

 ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे‌ व पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय अभिसूचना इकाई की खुली पोल

नोएडा

*ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे‌ व पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय अभिसूचना इकाई की खुली पोल* 

  नोएडा :- नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर कस्टम के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 03 लेपटॉप, 17 मोबाइल, एक इन्टरनेट डोंगल, 40,860/- रूपये नगद, 03 पासपोर्ट व एक स्कूटी बरामद आपको बता दें कि यह सभी लोग एक संगठित गिरोह चला रहे थे और यह मूल रूप से नाइजीरिया देश के निवासी है। जो भारत में वर्ष 2021 में पढाई एवं इलाज के वीज़ा पर आए थे‌ मगर यहां रहते रहते ठगी का भी काम शुरू कर दिया और इन आरोपियों द्वारा विभिन्न डेटिंग एप जैसे TINDER, BUMBLE, OK CUPID, BADOO, HINGE आदि इस्तेमाल कर अपनी फेक प्रोफाइल तैयार कर अपने आप को प्लास्टिक सर्जन एवं स्वयं को भारत का मूल निवासी बताकर महिलाओं से मित्रता कर लेते हैं। इसके पश्चात योजना के अनुसार अपराधी द्वारा स्वंय को भारत आने पर एयरपोर्ट पर स्वयं को कस्टम चेंकिग के दौरान विदेशी मुद्रा लाने के नाम पर पकडे जाने की फर्जी कहानी तैयार कर लेते है। इसके बाद इन्ही के गिरोह की महिला अपराधी द्वारा कस्टम ऑफिसर बनकर अपने जाल में फंसाई गई महिला को कस्टम द्वारा पकडे गए व्यक्ति को छुडाने के नाम पर कस्टम डयूटी के रूप में रूपये लेकर उनसे पैसों की ठगी करती थी ठगी से प्राप्त किए गए धन को विभिन्न फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर, अपने देश नाईजीरिया की करेन्सी “नायरा” में परिवर्तित कर अपने शौक पूरे किये करते थे। मगर जब‌

एक पीड़िता ने इस संबंध में नोएडा के थाना सेक्टर 20 को लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके अनुक्रम में दिनांक 04.03.2023 को अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी एवं

सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम रजनीश वर्मा के कुशल नेतृत्व में साईबर/आईटी सेल एवं थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी करते हुए एफ-79 सूपरटेक इको विलेज थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर से इन 06 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण इस प्रकार है कि

(1) ओकोली स्टीफन पुत्र ओकोली मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट अफोर मार्केट नाईजीरिया हाल पता एफ-79 सुपर टैक इको बिलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर (2) ओकोसिन्धी माईकल पुत्र ओकोसिन्धी मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट अफोर मार्केट नाईजीरिया हाल पता एफ-79 सुपर टैक इको बिलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर (3) उमादी रोलेण्ड पुत्र उमादी मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट अफोर मार्केट नाईजीरिया हाल पता एफ-79 सुपर टैक इको बिलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर (4) ओकोली डेनियल पुत्र ओकोली मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट कटीग्रा टेम्पल नाईजीरिया हाल पता एफ-79 सुपर टैक इको बिलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर (5) ओकोली प्रोसपर पुत्र ओकोली मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट अफोर मार्केट नाईजीरिया हाल पता एफ-79 सुपर टैक इको विलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर (6) कुन्जंगमो पत्नि हैनरी निवासी ग्राम किन्द्रा रपतेन ट्रोन्सा स्टेट थाना ट्रोन्सा भूटान की निवासी है ।

 

*डीसीपी नोएडा हरिचंद्र ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि इसी तरीके से पिछले करीब 07-08 वर्षों से लगातार ठगी का कार्य कर रहे थे और इनके द्वारा सैकडों की संख्या में महिलाओं को टारगेट कर ठगी का कार्य किया गया है और इनके द्वारा विभिन्न देशों जैसे पुर्तगाल, स्वीडन, नीदरलैंड आदि देशों की महिलाओं के साथ मित्रता कर उनके साथ इसी प्रकार से ठगी किया जाना स्वीकार किया गया है*

 

 

 

*एक बार फिर नोएडा पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय (LIU) अभिसूचना इकाई की खुली पोल*

 

ठगी करने वाले नाइजीरियन लोगों के वीजा ने खोली अभिसूचना इकाई की पोल वीजा की समय अवधि वर्ष 2021 के छठे महीने में ही समाप्त हो चुकी थी और उसके बावजूद यह नाइजीरियन भारत में रह रहे थे और स्थानीय अभिसूचना इकाई को इसकी भनक तक नहीं लगी इस कारवाई ने देश की बड़ी से बड़ी जांच एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी है ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.