*ऑपरेशन लंगड़े के चंगुल में फंसा एक और अपराधी*
नोएडा
*ऑपरेशन लंगड़े के चंगुल में फंसा एक और अपराधी*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: बुधवार की रात को थाना -39 कोतवाली पुलिस को मिली सफलता गैंगस्टर लुटेरे बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड। पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए और वहीं उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। वहीं पुलिस ने देर रात घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा शक्तिमान अवस्थी ने बताया कि देर रात थाना 39 पुलिस सेक्टर 37 में चैकिंग अभियान चला रही थी वहीं एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आते दिखाई दिए तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक को घुमा कर भागने का प्रयास किया पुलिस ने उनको पिछा किया तो बदमाशों ने मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर लुटेरा बदमाश नईम पुत्र बुंदू निवासी मोहल्ला बाजीग्राम डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस को बदमाश के कब्जे से 03 मोबाइल, एक मो0सा0 बुलैट, 01 तमंचा 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है और उसका साथी नासिर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है और घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाश पर लगभग 20 मुकदमे लूट व मर्डर के पंजीकृत है और इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।