कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर में शामिल अमरप्रीत समरा की हत्या, मैरिज हॉल के बाहर बरसाई गोलियां
कनाडा के टॉप-10 गैंगस्टरों में शामिल अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। अमरप्रीत वैंकूवर में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था। रात को डिनर और डांस के बाद जैसे ही वह समारोह स्थल फ्रेसरव्यू हॉल से बाहर निकला तो ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के गुर्गों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।