• September 12, 2024

‘कन्वर्ट हो गए हैं उद्धव ठाकरे और संजय राउत, इसलिए…’, नितेश राणे का बड़ा हमला

 ‘कन्वर्ट हो गए हैं उद्धव ठाकरे और संजय राउत, इसलिए…’, नितेश राणे का बड़ा हमला

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (UBT) के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत पर बड़ा हमला बोला है। राणे ने कहा कि उद्धव और राणे कन्वर्ट हो गए हैं, इसलिए इनका मुस्लिम प्रेम जाग गया है। राणे ने कहा कि उद्धव का इतिहास वसूली का रहा है और उनका परफ्यूम तक विदेश से आता है। वहीं, त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद पर बोलते हुए राणे ने कहा कि चादर चढ़ाने की जिद इसीलिए हो रही है क्योंकि एक बार चादर चढ़ गई तो पूरा मंदिर उनका (मुसलमानों का) हो जाएगा।

‘उद्धव का इतिहास वसूली का, जिंदकी वसूली की’

राणे ने कहा, ‘उद्धव का इतिहास वसूली का है। 39 साल हम उनके साथ रहे हैं। कपड़े की सफाई से लेकर गाड़ियों और परफ्यूम तक ड्यूटी फ्री विदेश से आते हैं। इनकी जिंदगी ही वसूली की रही है। उद्धव और संजय राउत कन्वर्ट हो गए है, इसलिए उनको मुस्लिम प्रेम जागा है। गौ मूत्र पर इसीलिए सवाल उठा रहे और हिंदुओं को उत्पाती बता रहे हैं। संजय राउत कहते हैं कि हिन्दू ही दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं, वह हिंदुओं को बदनाम कर रहे इसलिए अकेले जाने की चुनौती मैंने दी है।’

‘राउत ने शिवसेना को खत्म करने की कसम खाई’
राणे ने कहा कि संजय राउत ने शिवसेना को खत्म करने की कसम खाई है। उन्होंने कहा, ‘प्रीतिश नंदी को जबसे शिवसेना की तरफ से सांसद का टिकट दिया गया और संजय राउत को नहीं मिला, तभी से उन्होंने शिवसेना को खत्म करने की कसम खाई है और उसी में वो लगे है।’ वहीं, त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद पर बोलते हुए राणे ने कहा, ‘त्र्यंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की जिद इसीलिए हो रही है क्योंकि एक बार चादर चढ़ा दिया तो फिर पूरा मंदिर उनका हो जाएगा। छत्रपति शिवाजी के किले के पास वे इसी तरह अतिक्रमण कर कब्जा करना चाहते हैं।’

‘दरगाह के सर्वे की मांग का हम समर्थन करते हैं’
राणे ने कहा, ‘त्र्यंबकेश्वर की दरगाह के सर्वे की जो मांग की जा रही है, उसका हम पूरा समर्थन करते हैं। सिर्फ त्र्यंबकेश्वर ही नहीं, जिन भी दरगाह या मस्जिद पर सवाल उठ रहे हैं उनका सर्वे किया जाए ताकि सच सामने आए। अगर वह दरगाह या मस्जिद है तो उन्हें मिले, नहीं तो हमें दिया जाए।’ वहीं, लोकसभा चुनाव में MVA के 35 सीट जीतने के दावे पर राणे ने कहा कि शिवसेना पिछली बार मोदी की तस्वीर लगाकर 19 सीट जीती थी, इस बार MVA के साथ रहकर उनके लिए ऐसा करना संभव नहीं है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.