कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया कैलाश गिरी पर बनाए जा रहे पुल का निरीक्षण
मीरगंज बरेली
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया कैलाश गिरी पर बनाए जा रहे पुल का निरीक्षण
रिपोर्ट :- इरफ़ान हुसैन
मीरगंज बरेली, । मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह ने बीजेपी के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों के साथ जनपद बरेली मीरगंज – सिरौली मार्ग बाया ग्राम शिवपुरी में कैलाश गिरी के पास रामगंगा नदी पर निर्मित पुल का निरीक्षण किया। पुल में 26 गोलों पर कार्य पूरा हो गया है,एक गोले पर अभी कार्य रह गया है। मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों तथा कार्यदाई संस्था को पुल के निर्माण को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुल में प्रयोग होने वाली सामग्री अच्छी क्वालिटी की हो इस पर विशेष जोर दिया जाए। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुल के निर्माण का कार्य मार्च, 2024 से पहले पूर्ण कर लेंगे। निरीक्षण में मंडल अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी, रामविलास मौर्य, हरीश चौहान, हरीश चंद तिवारी, प्रतीक शर्मा, अतुल गुप्ता, शरू अमित पांडा, पुनीत गुप्ता, संजीव संखवार, पूर्व चेयरमैन संजीव कुमार सक्सेना सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।