क्राइम रेस्पांस टीम से और अधिक एक्टिव होगी नोएडा पुलिस।
नोएडा
क्राइम रेस्पांस टीम से और अधिक एक्टिव होगी नोएडा पुलिस।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: नोएडा में में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने CRT / सीआरटी (क्राइम रेस्पांस टीम) की एक स्पेशल टीम बनाई है। इस टीम को नाम दिया गया है”सीआरटी” इस टीम को बनाने का मकसद नोएडा में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम,कार चोरी, दुपहिया वाहन चोरी,
नकबजनी लूट,टप्पेबाजी, ठक ठक गैंग, छिनैती को रोकना और साथ ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पिछले कुछ समय में स्ट्रीट क्राइम की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं इसी को लेकर गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने सीआरटी (क्राइम रेस्पांस टीम) का गठन किया है।
*CRT टीम कैसे करेंगी काम और किसके हाथ में होगी इस टीम की बागडोर ?*
बता दें कि “सीआरटी” टीम दो प्रकार से काम करेगी पहला कोई भी क्राइम की घटना होने पर तत्परता से सक्रिय होकर एक्शन लेगी और दूसरा उन ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित करेगी जहां पर स्ट्रेट क्रीम अधिक होता है और यह टीम थाने को रिस्पांस ना करके सीधे डीसीपी क्राइम को रिपोर्ट करेंगी और इसके साथ ही साथ इसकी बाग डोर तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी शक्तिमान अवस्थी के हाथों में होगी।