• September 12, 2024

*खाकी वाले गुरुजी को भेंट किया उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच*

 *खाकी वाले गुरुजी को भेंट किया उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच*

अयोध्या

*खाकी वाले गुरुजी को भेंट किया उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच*


रिपोर्ट :- सत्यम कुमार श्रीवास्तव

जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को सुल्तानपुर निवासी ऋषभ शर्मा ने उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अपने छोटे भाई प्रिंस शर्मा के साथ पहुँचकर साकेत कॉलेज अयोध्या में अध्ययनरत छात्र ऋषभ शर्मा ने अपने हाथों से बनाई रणजीत यादव के तस्वीर की रेखाचित्र भेंट करते हुए शुभकामनाएं दिया। ऋषभ ने बताया कि “खाकी वाले गुरुजी से बहुत प्रेरित हूँ और इनके साथ एक साल से अयोध्या के गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क पढ़ाने में मदद भी करता हूँ। आज यह स्केच भेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है!

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.