• September 12, 2024

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया जिले में गुणवत्ता परीक्षण अभियान,अनेकों जगह से भर गया से Sample! 

 खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया जिले में गुणवत्ता परीक्षण अभियान,अनेकों जगह से भर गया से Sample! 

नोएडा

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया जिले में गुणवत्ता परीक्षण अभियान,अनेकों जगह से भर गया से Sample! 


रिपोर्ट :-  योगेश राणा

 

नोएडा: आम नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ करने वाली कम्पनी व बड़े-बड़े ब्रांड के खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया विशेष अभियान।इस अभियान कि कड़ी में विभिन्न ब्रांड के दूध के कुल 10 नमूने तथा दुग्ध पदार्थों के कुल 08 नमूने जांच हेतु संग्रहित किया गए।

 

 

 

कहा कहा मारा खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा!

 

 

खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाते हुआ जिले के तमाम जगहों पर छापा मारा। इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त द्वितीय श्रीमती अर्चना धीरान के कुशल नेतृत्व में टीम बना कर गार्डन गैलरिया स्थित में टॉय बॉय रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना एवं स्टारबक्स तथा टोकाई ब्लू से दूध का नमूना,फर्म फ्रेश सिग्नेचर से दूध तथा पनीर का नमूना एवं डी एल एफ मॉल सेक्टर-18 से दूध का नमूना,सिरसा पंचायतन स्थित सिद्ध बाबा स्वीट्स से दही का नमूना, शांति डेयरी से दूध तथा कासना से दूध का नमूना,सुमन डेयरी जेवर से दूध एवं दही का नमूना,ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नमस्ते इंडिया ब्रांड दूध एवम् दही का नमूना तथा सेक्टर-2 नोएडा से दूध तथा पनीर एवं सेक्टर-63, नोएडा से आनंदा ब्रांड दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया। इसी प्रकार सेक्टर-47 स्थित सफल स्टोर पर खराब क्वालिटी के फल व सब्जी के विक्रय की शिकायत पर दुकान संचालक को नोटिस दिया गया है। इस अभियान में गौतम बुध नगर में बिक रहे लगभग सभी नामी ब्रांडों के दूध के नमूनों को जांच हेतु लिया गया। सभी सैंपल जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये गए हैं और राजकीय प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.