खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल पहुंची गौतमबुधनगर
नोएडा
*खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल पहुंची गौतमबुधनगर*
रिपोरी :- योगेश राणा
नोएडा। खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का आयोजन 25 मई से 5 जून तक लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणासी, गोरखपुर एवं दिल्ली में पहली बार किया जाना है। जिसके सफल आयोजन हेतु मशाल रैली द्वारा सम्पूर्ण उत्तर- प्रदेश में खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 मई को किया था। लखनऊ से प्रस्थान कर सीतापुर, लखीमपुर, रामपुर, मुरादाबाद,अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद होते हुए 15/मई/2023 को गौतम बुध नगर पहुंची और इस अवसर पर सरोवर पोर्टिंको मे मशाल का स्वागत किया गया आयोजन की अगवानी करते हुए महेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट ने खेलो इण्डिया मशाल को प्राप्त किया गया और इस अवसर पर जिले मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त आर सी पांडे,उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, युवा कल्याण अधिकारी जिला ऋषि कुमार,व्यायाम प्रशिक्षक अमृता चौधरी, यातायात निरीक्षक चंद्र प्रकाश मिश्र, जूडो कोच परवेज अली, नेटबाल कोच शीलंकूर, कुश्ती कोच अनुज, बॉक्सिंग कोच ज्योति नागर, कन्हैया कुमार, विवेक कुमार तमाम लोग सम्मिलित हुए।