खोड़ा के दो शातिर स्नैचर ग्रेटर नोएडा पुलिस की गोली से घायल,नोएडा पुलिस के ऑपरेशन प्रहार को लगा जंग।
ग्रेटर नोएडा
खोड़ा के दो शातिर स्नैचर ग्रेटर नोएडा पुलिस की गोली से घायल,नोएडा पुलिस के ऑपरेशन प्रहार को लगा जंग।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस की गोली से शातिर स्नैचर शुहेब उर्फ सैम व वसीम घायल। बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार गौतमबुद्धनगर में स्नैचिंग की वारदातें हो रही थी। इन घटनाओं ने नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की नाक में दम कर दिया था। क्योंकि हर बार घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रफू चक्कर हो जाया करते थे। जब यह घटनाएं बढ़ने लगी तो ग्रेटर नोएडा पुलिस ने स्नैचिंग की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो इस पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक काले रंग की अपाचे बाईक की पहचान की क्योंकि स्नैचर लगातार घटना को अंजाम देने के लिए इसी बाइक का ही इस्तेमाल कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जगह जगह शाम के वक्त बेरी कटिंग लगा कर चेकिंग शुरू कर दी,इसी बीच बिसरख थाना क्षेत्र के एक मूर्ति गोल चक्कर की तरफ से एक बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक आती दिखाई दी जिसको चैकिंग कर रही टीम ने रुकना का इशारा किया तो इस पर बदमाश उल्टी दिशा में भागने लगे इस पर पुलिस द्वारा इन बदमाशों का पिछा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने के लिए बाइक की गति और अधिक बढ़ा दी इस पर SKS स्कूल के पास बदमाश अनियन्त्रित होकर गिर गए इस पर भी बदमाश रूकें नहीं भागने का प्रयास करने लगें। अपने आप को पुलिस से घिरता हुए देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों स्नैचरों के पैरों में गोली मारकर घायल कर दिया।
*पुलिस की पुछताछ में क्या कुछ बताया स्नैचरों ने-?*
ग्रेटर नोएडा पुलिस की पुछताछ में शुहेब एवं वसीम ने बताया कि हम दोनों खोङा कालोनी के रहने वाले हैं। हम पर गाजियाबाद में लूट व आर्म एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जनों से अधिक मुकदमे दर्ज हैं , इन्होंने पुलिस को पूछताछ में आगे बताया कि हम दोनों ने मिलकर ही पिछले दिनों हैबतपुर के जैन मंदिर के पास से एक महिला से चैन छीनी थी और इसी के साथ एक चैन सेक्टर-51 में एक व्यक्ति से छीनी थी।
*ऑपरेशन प्रहार को आखिर क्यों है तेज तर्रार अधिकारी जरूरत-?*
बता दें कि शहर में स्नैचिंग, चोरी की वारदातें पिछले कुछ समय से बड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार अक्सर इन घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश खोड़ा में रहने वाले होते हैं या फिर खोड़ा का सहारा लेकर नोएडा में एंट्री करते हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ,ऐसा दृश्य नोएडा में हुई एक व्यापारी की हत्या में देखने को मिला था जहां दिल्ली के अपराधियों ने नोएडा में वारदात को अंजाम देने के लिए खोड़ा के रास्ते चुना था , इस घटना का खुलासा करने के लिए नोएडा पुलिस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ गया था। अब हालात कुछ ऐसे हैं कि पिछले कुछ समय इन अधिकारियों पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रभावी एक्सन नहीं लिया जा रहा है , इस लिए ऑपरेशन प्रहार तेज तर्रार अधिकारी की सख्त जरूरत है।