गर्मी की वजह से लोगों का हुआ बुरा हाल,
गाजियाबाद
गर्मी की वजह से लोगों का हुआ बुरा हाल,
रिपोर्ट :- चंचल राजपूत
गर्मी की वजह से लोगों का हुआ बुरा हाल,
गर्मी ने इस साल सारे रिकॉर्ड पार कर दिये हैं पिछले कुछ दिनों से गर्मी 40°c से लेकर 47°c पहुँच चुका है, दिल्ली में तो 52°c को भी पार कर चुका है, जिस कारण गर्मी की वजह से लोगों का घरों से निकलना हुआ दुश्बर, लोगों के स्वास्थ पर गर्मी स इतना ज्यादा असर पड़ रहा है कि गर्मी के कारण बच्चे और बूढ़े आए दिन नाचते हुए, खेलते–कूदते हुए, सड़क पर चलते हुए अचानक बेहोश होकर मौत का ग्रास बनते नजर आ रहे हैं, जबकि सूर्य देवता दिल्ली मे 52°c का तापमान पार कर चुके हैं, वही उतर प्रदेश में भी पारा 47°c पहुँच गया है, अलग अलग राज्य मे पारा इसी तरह बढ़ा हुआ है, गर्मी व तेज पारे के कारण अनेकों वृद्ध व मासूम बच्चे बन रहे है आकस्मिक मौत का ग्रास, अत: इन सबके बीच देखने वाली बात यही है कि गर्मी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने खाने पीने पर ध्यान दे, तरल पदार्थ का एवं हल्के भोजन का सेवन करें और बार-बार पानी पीते रहे, दिन के समय यानि धूप में घूमना फिरना कम से कम रखें, बाकी गर्मी से राहत के लिए लोगों को बारिश का इंतजार है, लोगों के स्वास्थ्य मंगल की कामनाओं सहित बारिश के लिए जगह-जगह धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं, जोकी भंडारे एवं मीठा पानी पिलाने के रूप में जारी है।