गोगी गैंग के इशारे पर किलिंग का चक्रव्यूह रचने वाला नोएडा पुलिस के शिकंजे में।
नोएडा
गोगी गैंग के इशारे पर किलिंग का चक्रव्यूह रचने वाला नोएडा पुलिस के शिकंजे में।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में सम्मिलित बदमाश नवीन शर्मा चढ़ा नोएडा पुलिस के हत्थे। मंगलवार की सुबह कोतवाली-39 पुलिस ने सेक्टर-43 में मुठभेड़ कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है,पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान नवीन शर्मा के रूप में हुई है,जहां उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएडा पुलिस की माने तो नवीन शर्मा गोगी गैंग से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर हत्या कराने, फिरौती मांगने और जेल में बंद शूटरों की पैरोकारी करता है। नवीन ने ही सूरज मान की रेकी की और हत्या के लिए शूटर तैयार कराए थे।
25 हजार का था इनामी नीरज शर्मा
बता दें कि कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 में 19 जनवरी को दिनदहाड़े एअर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही सभी बदमाश फरार चल रहे थे मगर नोएडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कपिल मान के भाई धीरज मान और उसके साथी अन्नू को दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं नोएडा पुलिस शूटरों
की तलाश कर ही रही थी कि आज सुबह पुलिस को इनपुट मिलें थे क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में सम्मिलित बदमाश नोएडा आया हुआ है इस पर नोएडा पुलिस ने एक्सन लेते हुए कपिल मान के गुर्गे 25 हजार के इनामी नवीन शर्मा से हो गई।
दिनों दिन बढ़ रही है गैंगवार
बता दें कि आज हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की हत्या कर दी गई है। हरियाणा के यमुनानगर में पहले तो लॉरेंस गैंग के शूटर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई फिर उसके हाथ पैर बांधकर आग के हवाले कर दिया गया वहीं नोएडा पुलिस की माने तो सूरज मान के भाई गैंगस्टर प्रवेश मान और उसके दुश्मन गैंगस्टर कपिल मान के बीच चल रही गैंगवार को माना था।