• September 19, 2024

घरेलू कंपनी ने लॉन्च की कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, सात दिनों तक बैटरी भी चलेगी

 घरेलू कंपनी ने लॉन्च की कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, सात दिनों तक बैटरी भी चलेगी

घरेलू कंपनी Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच Noise ColorFit Quad Call को भारत में लॉन्च कर दिया है। Noise ColorFit Quad Call के साथ 1.81 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Noise ColorFit Quad Call की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

Noise ColorFit Quad Call की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीदा जा सकता है। Noise ColorFit Quad Call के साथ मेटालिक डिजाइन मिलती है। इसके अलावा Noise ColorFit Quad Call में बहुत ही कम बेजल मिलती है। वॉच के साथ एक डायल भी मिलता है। वॉच के साथ 1.81 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है।

न्वाइज की इस वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा इस वॉच में Noise Buzz इन बिल्ट फीचर मिलता है जो कि कॉलिंग के लिए है। वॉच के डायल पैड पर 10 कॉन्टैक्ट को सेव कर सकते हैं। Noise ColorFit Quad Call के साथ वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है यानी आप गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का इस्तेमाल (AI) कर सकते हैं।

Noise ColorFit Quad Call की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इस वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्ट्रेस मैनेजमेंट और पीरियड ट्रैकर मिलेंगे। इस वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। वॉच को 6 कलर में खरीदने का मौका मिलेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.