घर से निकलने से पहले नोएडा पुलिस की एडवाइजरी का जरूर रखें ध्यान?
नोएडा
*घर से निकलने से पहले नोएडा पुलिस की एडवाइजरी का जरूर रखें ध्यान?*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा:उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में हर्ष एवं उल्लास के साथ दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। इस बीच गौतमबुद्ध नगर में दशहरे के मेले को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. ऐसे में अगर आप दशहरे पर बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं, तो इस एडवाइजरी का ख्याल रखें. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कई जगह रूट का डायवर्जन किया गया है. कई जगहों पर गाड़ियों का आना-जाना प्रतिबंधित भी किया गया है. आइए आपको नोएडा की ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में विस्तार से बताते हैं.मंगलवार को यह ट्रैफिक एडवाइजरी दोपहर दो बजे से दशहरे के मेले के पूरे होने तक लागू रहेगी। खासकर नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए और नोएडा सेक्टर 62 में दशहरे के बड़े आयोजन हैं. इसलिए यहां रूट डायवर्ट किया गया है और कुछ जगहों पर आप गाड़ी लेकर नहीं जा सकते.
*नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए पर ट्रैफिक एडवाइजरी
यहां रामलीला को देखकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कुछ खास एडवाइजरी जारी की है*
• नोएडा में 12, 22, 56 सेक्टर की तरफ से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक आप गाड़ी लेकर नहीं जा सकते.
• नोएडा सेक्टर 10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा तक गाड़ी ले जाने पर रोक है.
• नोएडा सेक्टर 8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक गाड़ियों का आवागमन रोका गया है.
• नोएडा सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक तक आप गाड़ी लेकर नहीं जा पाएंगे.
• मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर एडॉब/रिलायंस चौक तक गाड़ियों को लेकर जाने पर रोक है.
• कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक, सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास की शुरुआत से सेक्टर 12/22 चौक तक गाड़ी ले जाने पर रोक है.
• नोएडा सेक्टर 20/21/25/26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक गाड़ी लेकर जाना संभव नहीं रहेगा.
• नोएडा सेक्टर 22/23/24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब/रिलायंस चौक, सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक तक गाड़ियां नहीं चलेंगी.
*यहां ट्रैफिक डायवर्जन भी जान लीजिए*
• रजनीगंधा चौक की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए आगे जा सकेगा.
• सेक्टर 12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर-31/25 चौक होकर आगे जा सकेगा.
• सेक्टर 12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 12/22/56 तिराहा से मैट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक से हरौला/झुण्डपुरा चौक होकर आगे जा सकेगा.
• डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलायंस चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर आगे जा सकेगा.
• सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलायंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31/25 चौक, निठारी होकर आगे जा सकेगा.