जबाज़ फायर कर्मियों की तत्परता से कम्पनी में फंसे मजदूरों की बची जान
नोएडा
*जबाज़ फायर कर्मियों की तत्परता से कम्पनी में फंसे मजदूरों की बची जान*
योगेश राणा
नोएडा: आज दिनांक 23 मार्च 2023 को तड़के सुबह मिली की नोएडा के थाना फेस 1 के क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सेक्टर 10 की ए-108 की करिश्मा फैशन कंपनी के तीसरे ,चौथे फ्लोर पर आग लगने की सूचना मिली थीं।और विभाग को सूचना यह भी मिली थी कि आग लगे हुए फ्लोरो पर कम्पनी में काम करने वाले लगभग 10 मजदूर भी आग में फंसे हुए हैं। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी नोएडा श्री प्रदीप कुमार दुबे ने स्वयं एवं अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जबाज़ फायर कर्मियों की सहायता से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला गया जिनमें से कुछ को सांस लेने में भी समस्या हो रही थी जिनको तत्काल सीपीआर देकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया और मौके पर फायर बिग्रेड की 4 गाड़ीयां एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।
प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि -कंपनी में फंसे सभी कर्मचारी सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौजूद है। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं है