जहरीली गैस के रिसाव से दो की मौत ;परिजनों में कोहराम !
नोएडा
जहरीली गैस के रिसाव से दो की मौत ;परिजनों में कोहराम !
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: नोएडा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। देर रात नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-26 के एक मकान में मजदूर सीवर टैंक साफ करने गए थे लेकिन काफी देर तक मजदूर बाहर नहीं आए तो मकान मालिक को चिंता सताने लगी और तुरंत जोर-जोर से उन मजदूरों के नाम से पुकारने लगा मगर अन्दर से कोई आवाज नहीं आई तब मकान मालिक को लगा कि कुछ तो गडबड है। क्योंकि इतनी देर से अन्दर से कोई आवाज तक नहीं आई है तुरन्त मकान मालिक ने पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जहां सीवर टैंक था वहां पहुंचने के लिए खिड़की के अलावा और कोई रास्ता नहीं है और खिड़की का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं था इस पर पुलिसकर्मी ने दीवार तोड़ना शुरू कर दिया और दीवार तोड़कर जब अंदर पहुंचे तो
दोनों मजदूर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे पुलिस ने तुरंत दोनों मजदूरों को तुरंत बाहर निकाल दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां अस्पताल डाक्टर ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया वहीं स्थानीय पुलिस की माने तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि जहरीली गैस का रिसाव होने से दोनों मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है। दोनों मजदूरों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और दोनों की पहचान नूनी मंडल एवं तपन मंडल रूप में हुई है।
परिजन एवं मकान मालिक की मुआवजे पर बनी सहमति-?
हादसे के बाद थाने पर मकान मालिक और मृतक के परिजनों के बीच लम्बी दौर की बातचीत के बाद मकान मालिक ने दोनों मजदूरों के परिजनों को 8-8 लाख रुपए देने पर सहमति बन गई है। इस दौरान परिजनों में मौके पर ही मुआवजा राशि देने की बात कही जिस पर मकान मालिक ने धनराशि चेक के माध्यम से दोनों परिवारों को देने पर सहमति बनी है।
पुलिस ने क्या कुछ कहा
नोएडा पुलिस ने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शिकायत मिलने पर विधि कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।