• October 14, 2024

जिला अस्पताल में लगी आग से मचा हड़कंप, सीएमएस मौके पर पहुंची।

 जिला अस्पताल में लगी आग से मचा हड़कंप, सीएमएस मौके पर पहुंची।

नोएडा

जिला अस्पताल में लगी आग से मचा हड़कंप, सीएमएस मौके पर पहुंची।


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा : नोएडा के सेक्टर 39 में स्थित (District Government Combined Hospital)जिला राजकीय संयुक्त अस्पताल के बेसमेंट में बुधवार तड़के सुबह करीब चार बजे सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि सर्वर रूम में राखी बैटरी जलकर राख हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल भी मौके पर पहुंची गईं तत्काल उन्होंने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। गनीमत रहीम कि जिस जगह पर घटना हुई वहां कोई मरीज मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन जैसे ही हल्का धुँवा फर्स्ट फ्लोर मे भरने लगा तो जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सूझबूझ दिखाते हुए ऐतिहातन के तौर पर 25 से 30 मरीजों को ICU से शिफ्ट किया जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं दमकल विभाग के अनुसार अभी ही में 25 दिन पहले ही सर्वर रूम की बैटरी को बदला गया था।‌

 

 

अस्पताल में लगी आग की घटना को लेकर गौतमबुद्धनगर के सीएफओ ने क्या कुछ बताया-?

 

सीएफओ ने बताया कि आज दिनांक 22.05.2024 को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में रखें UPS बैटरी में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस की 08 गाडियां मौके पर रवाना हुई एवं आग को फायर कर्मचारियों द्वारा एक्सटिंग्विशर की मदद से पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। उक्त हॉस्पिटल में प्रथम तल पर बने आपातकाल एवं आईसीयू में भर्ती 25 मरीजों को सकुशल हॉस्पिटल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.