• November 8, 2024

झपट मारी करने वाला शातिर झपट मार एवं झपट मार के सोने को गलाने वाला सुनार गिरफ्तार

 झपट मारी करने वाला शातिर झपट मार एवं झपट मार के सोने को गलाने वाला सुनार गिरफ्तार

नोएडा

*झपट मारी करने वाला शातिर झपट मार एवं झपट मार के सोने को गलाने वाला सुनार गिरफ्तार*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर-11 से शुक्रवार को राहगीरों से चैन झपटने वाले लुटेरे को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सुनार को भी पकड़ा गया, जो झपटी गई चेन खरीदता था। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-53 में गुरुवार को महिला से चेन झपटमारी की घटना हुई थी। मामले की जांच के लिए तीन टीमों को लगाया गया था।‌ टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 100 से अधिक कैमरे की जांच को इसके अलावा बदमाशों के रिकॉर्ड की जांच की गई, जिससे एक

आरोपी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद परवेज आलम उर्फ सोनू निवासी कालिंदी कुंज दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद

मनमोय (सुनार) निवासी करोल बाग दिल्ली को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से छह सोने की चेन, एक सोने की झुमकी, 80 चमकीले नग, 21330 रुपये, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और स्कूटी बरामद की गई है। डीसीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना परवेज आलम है। वह पिछले तीन साल से दिल्ली-एनसीआर में भीड़ भाड़ स्थानों पर चेन झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया करता था वह झपटी गई चेन को बेचने के लिए कई सुनारों

के संपर्क में था। वह चैन को आधे दाम पर बेचता था। नोएडा में आरोपी पिछले एक महीने में छह वारदात को अंजाम दे चुका है। इस पर गाजियाबाद में गुंडा एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज है और यह शातिर अपराधी 2013 से चेन झपट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.