टक्कर लगने पर कार सवार को पीटा, हवाई फायरिंग कर रुपये लूटे
बरेली। बाइक सवार को हल्की टक्कर लगने पर भीड़ ने कार सवार के साथ मारपीट कर उस पर फायरिंग कर दी और दो हजार रुपये भी लूट लिए। कार सवार ने सुभाषनगर थाने में तहरीर दी है। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
कैंट के बुखारा निवासी हैप्पी करगैना बाजार से अपने घर जा रहे थे। अचानक बाइक सवार सामने आया और उनकी कार से टकराकर गिर गया। कुछ ही देर में बाइक सवार खुद उठ गया। तभी आसपास गांव के लड़के पहुंचकर अभद्रता करने लगे। हैप्पी ने बचने के लिए कार भगाई तो दो बाइक पर सवार छह-सात लोगों ने कार रोक कर फायरिंग कर दी। मार पीटकर दो हजार रुपये भी लूट लिए। आसपास के लोग उसे रामगंगा अस्पताल ले गए।
मामला दो समुदाय से जुडा़ होने के कारण हैप्पी की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठन के लोग मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। योगी सेना समेत कई लोगों ने वीडियो पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर रही है।