टाइनी टॉटस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवींऔर बारहवीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
अयोध्या
टाइनी टॉटस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवींऔर बारहवीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
रिपोर्ट :- सत्यम कुमार श्रीवास्तव
टाइनी टॉटस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं रिजल्ट रहा 100% रहा । विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की कठिन मेहनत का परिणाम सुखद रहा। स्कूल के वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों में प्रसिद्ध गुप्ता -95.8% हर्षिता सिंह 95.4 %अनुभव सिंह 92.5% उच्च अंक प्राप्त किया। स्कूल के कला वर्ग के विद्यार्थियों में अयमन मेहताब 96.6% अमल वर्मा 91% उच्च अंक प्राप्त किया। स्कूल के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों में अग्रिमा वर्मा 89.20% गरिमा 88.20 % प्रतिमा चौहान 87.80% ने भी उच्च अंक प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा हर्षित सिंह और प्रसिद्ध गुप्ता ने आई•पी •में 100% अंक प्राप्त किया। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में स्वास्तिक दत्त ने 95.17% अनिकेत कुमार कनौजिया ने 94.17% जैनुल आबेदीन चिश्ती ने 93.33% अंक प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती बिन्नी सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार,विद्यालय समन्वयक गौरव सिंह एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।