टीम इंडिया के 2 मैच विनर्स को नहीं मिलेगी जगह! प्लेइंग इलेवन पर माथापच्ची
सात जून 2023। यानी वो तारीख जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टेस्ट क्रिकेट की दो बड़ी टीमें आमने सामने होंगी। इस दिन आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद सिराज समेत कई बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, जहां के द ओवल मैदान पर ये टक्कर होगी। आईपीएल 2023 फाइनल यानी 28 मई के बाद वो सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुने गए हैं। ये बात है और है कि इसके शुरू होने में अभी भी दस से ज्यादा का वक्त है, लेकिन प्लेइंग इलेवन को लेकर पंगा फंसा हुआ है। यानी वो कौन से खिलाड़ी होंगे, जो फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
विश्व टेस्ट चैंपियनिशप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इससे ज्यादा मौजूं सवाल ये है कि वे कौन से खिलाड़ी होंगे, जो टीम में शामिल होते हुए भी फाइनल की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाएंगे। सबसे बड़ा सवाल ये है कि इशान किशन को क्या मौका मिलेगा। खास बात ये है कि जब बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, तब इशान किशन उस टीम में थे ही नहीं। विकेट कीपर के तौर पर दो खिलाड़ी शामिल किए गए थे, पहले केएस भरत और दूसरे केएल राहुल। लेकिन आईपीएल के बीच में के राहुल चोटिल हो गए, इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और उनकी जगह यानी रिप्लेसमेंट के तौर पर इशान किशन की टीम में एंट्री होती है।