ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन का सीमांकन करने पहुंची टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल
वाराणसी के रोहनिया में ट्रांसपोर्ट नगर योजना को धरातल पर उतारने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची तो बवाल हो गया। करनाडाडी गांव में जमीन के सीमांकन के लिए पहुंची वीडीए और पुलिस की टीम पर स्थानीय किसानों ने पथराव कर दिया। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने मोर्चा संभाला। पत्थरबाजी के बाद हालात को काबू में लेने के लिए वहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तब जाकर सीमाकंन का काम शुरू किया गया। पथराव और लाठीचार्ज में कई किसान और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। किसान प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध कर रहे हैं। कई ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
लंबे वक्त से हो रहा ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध
करीब 20 साल पहले मोहनसराय के आसपास के चार गांवों में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए 89 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना था। इसमें 1194 किसानों को 45 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा वितरित करने के बाद किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया। विरोध के चलते ट्रांसपोर्ट नगर योजना ही अधर में लटक गई और वीडीए मुआवजा बांटने के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं ले पाया।