• September 12, 2024

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन का सीमांकन करने पहुंची टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

 ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन का सीमांकन करने पहुंची टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

वाराणसी के रोहनिया में ट्रांसपोर्ट नगर योजना को धरातल पर उतारने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची तो बवाल हो गया। करनाडाडी गांव में जमीन के सीमांकन के लिए पहुंची वीडीए और पुलिस की टीम पर स्थानीय किसानों ने पथराव कर दिया। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने मोर्चा संभाला। पत्थरबाजी के बाद हालात को काबू में लेने के लिए वहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तब जाकर सीमाकंन का काम शुरू किया गया। पथराव और लाठीचार्ज में कई किसान और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। किसान प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध कर रहे हैं। कई ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

लंबे वक्त से हो रहा  ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध

करीब 20 साल पहले मोहनसराय के आसपास के चार गांवों में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए 89 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना था। इसमें 1194 किसानों को 45 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा वितरित करने के बाद किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया। विरोध के चलते ट्रांसपोर्ट नगर योजना ही अधर में लटक गई और वीडीए मुआवजा बांटने के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं ले पाया।

आज की तारीख के हिसाब से मुआवजा मांग रहे किसान

Stones pelting on team that reached to demarcate land in Transport Nagar Varanasi

मामला शासन के संज्ञान में आने के बाद इस योजना पर फिर से कार्रवाई शुरू हुई। मुआवजा ले चुके किसानों की जमीन का सीमाकंन करने सोमवार को पूरी टीम के साथ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभिषेक गोयल भारी पुलिस बल के साथ करनाडाडी गांव पहुंचे। जेसीबी से खुदाई कर सीमाकंन का काम शुरू ही हुआ था कि भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।

Stones pelting on team that reached to demarcate land in Transport Nagar Varanasi
वाराणसी में ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन को लेकर हंगामा – फोटो : अमर उजाला
सभी जेसीबी के आगे खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। किसानों का कहना था कि सरकार सिर्फ उसी जमीन पर कब्जा करे जिसका मुआवजा वो दे चुकी है। जिन जमीनों का मुआवजा किसानों ने नहीं लिया है उसे जबरदस्ती कब्जा ना किया जाए। किसान आज की तारीख के हिसाब से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर किसान मौके पर पहुंचे।

करीब दो घंटे तक रही अफरातफरी की स्थिति

Stones pelting on team that reached to demarcate land in Transport Nagar Varanasi
वहां जेसीबी से खुदाई को रोकने की मांग करने लगे। प्रशासन और किसानों के बीच बात बढ़ गई और फिर कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस टीम समेत वीडीए टीम को पीछे हटना पड़ा। हंगामे की सूचना पर कई थानों की फोर्स वहां पहुंची। पुलिस ने लाठी भांज कर प्रदर्शन कर रहे को तितर-बितर कर दिया। किसानों के बीच भगदड़ मच गई। कई महिलाएं घायल हो गईं।

इधर, पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में दर्जनों किसान राजातालाब तहसील पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.