• October 14, 2024

ठक-ठक गैंग का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा व सरगना सहित तीन गिरफ्तार

 ठक-ठक गैंग का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा व सरगना सहित तीन गिरफ्तार

नोएडा

*ठक-ठक गैंग का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा व सरगना सहित तीन गिरफ्तार*

नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी करने वाले ठक-ठक गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह गैंग पिछले 2 महीने से नोएडा पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके था। पुलिस का दावा है कि यह गैंग चेन्नई गैंग के नाम से भी मशहूर है। बदमाशों ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कारों का शीशा तोड़कर चोरी की अनेकों वारदातें अंजाम दिया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए के कीमती सामान को बरामद हुआ है। चोरी के 27 लेपटॉप, 08 बैग खाली, कैमरा मय बैग, 06 गुलेल मय 61 लोहा छर्रा, 05 डब्बी बन्द लोहा छर्रा, नकद 3500/- रूपये, विदेशी करैंसी, 01 स्मार्ट वॉच मोटरोला कम्पनी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, 17 अलग अलग कम्पनी के चश्मे, 04 मोबाइल आदि व दो सीज शुदा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुईं हैं। और सेक्टर 39 पुलिस ने मंगलवार को संजय उर्फ माइकल पुत्र अय्यप्पा निवासी मदनगीर दिल्ली, बिक्रम पुत्र मनीअप्पा निवासी मदनगीर दिल्ली, अमित पुत्र सुंदर राज निवासी मदनगीर दिल्ली, विद्रेस उर्फ विक्की पुत्र मुर्गन निवासी उत्तम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि इस गैंग में शामिल संजय उर्फ माइकल की पत्नी सिमरन, राकेश, चंदन, विशाल, शशि, दीपक, गंगेश, सूरज खोपड़ी आदि फरार हैं और यह पूरा गैंग एक ही परिवार के लोग हैं। और इन सभी की तलाश जारी है। और इस गैंग के लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सड़क किनारे खड़ी कारों का शीशा तोड़कर चोरी करने की दर्जनों घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया है। एसी प्रथम रजनी शर्मा ने बताया कि उनकी निशानदेही पर अन्य घटनाओं को भी जोड़कर देखा जाएगा और पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय उर्फ माइकल ने घटना करने का डेमो भी करवा कर दिखवाया। एक बार फिर नोएडा पुलिस ने साबित कर दिया कि क्यों नोएडा पुलिस को हाईटेक पुलिस कहा जाता है। क्योंकि एक तरफ दिल्ली पुलिस को इनकी भनक तक नहीं लगी दूसरी तरफ नोएडा पुलिस ने गैंग का खुलासा भी कर दिया

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.