ठुठरती ठंड में शीतकालीन अवकाश समाप्त मंगलवार से सभी स्कूल खुले, स्कूल खुलते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट।
नोएडा
ठुठरती ठंड में शीतकालीन अवकाश समाप्त मंगलवार से सभी स्कूल खुले, स्कूल खुलते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: शीतकालीन अवकाश के बाद मंगलवार को पहले दिन जिले भर के सभी स्कूल खुले। वहीं कड़ाके की सर्दी के बीच बच्चे/ विद्यार्थी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे और पहले दिन जिले में स्कूलों में विद्यार्थियों की औसतन उपस्थिति करीब 50 प्रतिशत रही। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों पर पड़ी शीतकालीन अवकाश समाप्त हो चुका है। मंगलवार से सभी स्कूल कक्षा शुरू हो गई है। कक्षा 1 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिया गए हैं। इस बीच मंगलवार का मौसम घना कोहरा सिकोड़ देने वाली सर्दी से घिरा हुआ रहा और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। सभी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लगना शुरू हुई है। इस बीच विद्यार्थियों को स्कूल आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि शहर की यातायात व्यवस्था भी चौपट नजर आईं और जगह जगह बच्चे जाम से जूझते नजर आए ,शहर में कई जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिला। वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी कड़ाके की ठंड राहत मिलती नहीं दिख रही है ,यह मौसम आगे भी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। वहीं इस बीच हमने कुछ अभिवावकों से बात की तो उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूलों का संचालन ऑनलाइन कर देना चाहिए।