डीएम ने किया परिवहन विभाग का औचक निरीक्षण
नोएडा
*डीएम ने किया परिवहन विभाग का औचक निरीक्षण*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
*अनुपस्थित मिले 8 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश, नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब -डीएम नोएडा*
नोएडा: बुधवार की सुबह परिवाहन विभाग के कुछ कर्मचारियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण। नोएडा के सेक्टर 33 में स्थित संभागीय परिवाहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा औचक निरीक्षण की खबर सुन पूरे महकमे में हड़कंप मच गया और प्रत्यक्ष दर्शकों ने बताया कि जिलाधिकारी की आने की खबर सुनने के बाद पूरे विभाग में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था । जब जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हाजिरी रजिस्टर मंगवाया तो 8 कर्मचारी नदारद मिले और साथ ही साथ नोडल अधिकारी भी अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई और वहां मौजूद संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारीयों को कड़ी फटकार लगाई और अनुपस्थित 8 कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है और नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश दिए और निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम लाईसेंस अनुभाग का निरीक्षण किया गया और उपस्थित कार्मिकों को पत्रावली सुव्यवस्थित करने एवं
परिवहन विभाग में मौजूद जनता से संवाद किया गया जिसमें कि उपस्थित आवेदक श्री तरूण विहारी अग्रवाल नामक आवेदक से कक्ष में पूछ-ताछ की गयी जिसमें आवेदक ने बताया कि वह लाईसेंस नवीनीकरण के संबंध में कार्यालय आया है, तथा फीस के बारे में भी जानकारी की गयी, जिस पर आवेदक ने बताया कि उसके द्वारा ऑन लाईन फीस जमा की गयी है तथा प्रपत्र एवं फोटो कराने कार्यालय आया है और कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यालय के प्रत्येक कक्ष के बाहर कार्मिक के नाम की पट्टिका एवं निस्तारित होने वाले कार्यों का उल्लेख कराया जाए तथा कार्यालय के परिसर एवं कक्षों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।