तकनीकी रूप से बच्चों को निपुण बनाने के लिए न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में We Care NGO द्वारा स्थापित हुआ कंप्यूटर एजुकेशन लैब
नोएडा
*तकनीकी रूप से बच्चों को निपुण बनाने के लिए न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में We Care NGO द्वारा स्थापित हुआ कंप्यूटर एजुकेशन लैब*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 86 में स्थापित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में स्थापित हुई आधुनिक कंप्यूटर एजुकेशन लैब। स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। क्योंकि वर्तमान समय केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है इस लिए किताबी ज्ञान के साथ साथ विभिन्न सुविधाओं के साथ अब डिजिटल एजुकेशन भी स्टूडेंट्स को अत्याधुनिक तरीके से दी जाएगी। इसके लिए न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल ने We care एनजीओ के सहयोग से न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर एजुकेशन लैब स्थापित की गई है और लैब का शुभारंभ पूर्व डीआईजी श्री कमल नयन चौबे जी एवं स्कूल की प्रिंसिपल व युगधारा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती श्वेता त्यागी तथा
We Care एनजीओ के संस्थापक श्री अमिताभ जी और नवरत्न फाउंडेशन के संस्थापक श्री अशोक श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया है। इस मौके पर श्वेता त्यागी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को आधुनिक तकनीक अब स्कूल में ही सीखने को मिलेगी जो कि हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि वर्तमान सरकार जिस पर आधुनिक तकनीक पर फोकस कर रही है उसे देख कर उस पर लगता है कि आने वाला समय आधुनिक युग का होगा जिसकी तैयारी आज और अभी से ही करनी होगी इस लिए हमने अपनी संस्था का नाम भी योग द्वारा फाउंडेशन रखा है और इस अवसर पर नोएडा की तमाम संस्थाओं जो जनहित एवं समाज हित में कार्य करने वाली संस्थाएं हैं। उनको भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया और आयोजन को सफल बनाने में कपिल त्यागी, सुषमा अवाना, दिवाकर त्यागी, राहुल अवाना आदि लोगों का योगदान रहा है।