• September 12, 2024

तमिलनाडु के मंत्री की गिरफ़्तारी के बाद सहमे तेजस्वी! खुद के खिलाफ कार्रवाई की जताई आशंका

 तमिलनाडु के मंत्री की गिरफ़्तारी के बाद सहमे तेजस्वी! खुद के खिलाफ कार्रवाई की जताई आशंका

पटना : तमिलनाडु के  बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी कार्रवाई का डर सताने लगा है। शायद यही वजह है कि उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मेरे खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई की जाए। तेजस्वी ने कहा-‘अभी तक मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है लेकिन जिस हिसाब से देश में माहौल बन रहा है, विपक्ष गोलबंद हो रहा है तो हो सकता है कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट लाकर मेरा भी नाम जोड़ दिया जाए।’

सप्लीमेंट्री चार्जशीट लाकर मेरा भी नाम जोड़ सकते हैं

डिप्टी सीएम ने कहा-‘जैसे-जैसे 23 जून की तैयारियों को लेकर मीटिंग हो रही है, हम पहले ही कहे थे कि देखिएगा कि कोई बड़ी बात नहीं कि अभी तक मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है लेकिन जिस हिसाब से देश में माहौल बन रहा है, विपक्ष गोलबंद हो रहा है तो हो सकता है कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट लाकर मेरा भी नाम जोड़ दिया जाए।’

एजेंसियों को भी नहीं पता होगा कि हमारे यहां कितने छापे मारे

तेजस्वी यादव ने आगे कहा-‘जिस दिन से सरकार बनी, हम बोले थे कि ये लोग ताबड़तोड़ छापे मारेंगे और उसके बाद से बताइए कितने छापे पड़े। एजेंसियों को भी नहीं पता होगा कि हमारे यहां कितनी बार रेड मारी गई होगी और कितनी बार जांच शुरू करके जांच बंद भी कर दिया गया। फिर वही केस, वही चीजें कर रहे हैं। उससे कोई फर्क करने वाला है नहीं है। जितना ये लोग इस तरह की कार्रवाई करेंगे उतना हम मजबूत होंगे।

गिरफ्तारी के बाद रो पड़े मंत्री जी

बता दें कि आज सुबह ईडी ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच जब मेडिकल के लिए उन्हें अस्पताल में लाया गया तो इस दौरान वे फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईडी के अधिकारी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे था। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने सेंथिल बालाजी के घर पर छापा मारा था। इरोड के अलावा बालाजी के गृह जिले करूर में भी तलाशी ली गई। ईडी के अधिकारियों ने सचिवालय में बालाजी के कार्यालय के कमरे में भी तलाशी ली थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.