तस्करों का कारनामा देख लोगों को याद आया पुष्पा Movie का सीन!
नोएडा
तस्करों का कारनामा देख लोगों को याद आया पुष्पा Movie का सीन!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: आप सभी लोगों ने साउथ की एक फेमस पिक्चर अवश्य देखी होगी पुष्पा और उसका एक सीन भी अवश्य ही देखा होगा। उस सीन में दर्शाया जाता है कि एक दूध के टैंकर को कैसे लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता है ठीक वैसा ही कुछ नजर नोएडा में नोएडा पुलिस को उसे वक्त देखने को मिला जब पुलिस को कही से गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के लिए तंबाकू (Tobacco Ban State) प्रतिबंध राज्य में आलू की सप्लाई की आड़ में उन राज्यों में बड़े पैमाने पर तस्करी कर रहे हैं। गोपनीय सूचना पर जब सीआरटी टीम व कोतवाली सेक्टर 126 पुलिस ने संयुक्त रूप नोएडा के सेक्टर 126 स्थित पुश्ता रोड जे.पी.कट पर दबिश देते हुए ट्रक सहित एक कार को अपने कब्जे में ले लिया और जब पूरी छानबीन की तो पता चला कि नकली तम्बाकू को असली तंबाकू की पैकेजिंग करके प्रतिबंधित राज्यों में खपत कर रहे थे और इस पूरी कार्यवाही में पुलिस ने 06 तस्करों गिरफ्तार किया है।नकली तम्बाकू के 138 बोरों से लदा एवं 16 आलूओं की बोरियों से ढका 01 ट्रक व 01 मारूति कार एवं 61,560 रूपये बरामद किए।
डीसीपी क्राइम ने क्या कुछ बताया इस गैंग के बारे में?
डीसीपी क्राइम गौतमबुधनगर शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह पूरा गैंग दिल्ली से संचालित है ,दिल्ली से नकली तम्बाकू को विकास उर्फ चाचा पुत्र बनिया निवासी जगतपुर दिल्ली से खरीदकर ऐसे राज्यों में ले जाकर बेचते है जहाँ पर तम्बाकू की बिक्री प्रतिबंधित है और इसकी बिक्री से तीन गुना मुनाफा प्राप्त हो रहा था। बरामद लगभग 10 टन तम्बाकू की प्रतिबंधित क्षेत्रों / राज्यों में कीमत करीब 02 करोड रूपये है। इनके द्वारा हंस छाप तम्बाकू ब्रांड की कॉपी कर पैकिंग को बेचने के लिये जाते हुये ,मनोज सरोज पुत्र लालचन्द सरोज, रमेश भट्टी पुत्र परमानन्द एवं इनके साथी जो ट्रक चालक/ सवार , सैय्यद जबी उल्ला पुत्र सैय्यद रो उल्ला, परम पुत्र प्रमोद ,शिवम जयसवाल पुत्र रामजी जयसवाल ,जाकिर हुसैन पुत्र शेख मोईनुद्दीन पकडे गये है।