तीन अंतरराज्यीय चैन स्नैचर गिरफ्तार
नोएडा
*तीन अंतरराज्यीय चैन स्नैचर गिरफ्तार*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा :- थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में लूट की घटना करने वाले तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोने की छ चेन करीब 12 तोला बरामद की गई है। जिसकी कीमत आठ लाख के आसपास है। इसके अलावा 8000 रुपए नकद, 1 मोटर साइकिल पेशन प्रो रंग काला और 2 स्कूटी बरामद की गई है। ये लूट की घटना के बाद बाइक बदल देते थे। ये राह चलते महिलाओं और पुरुषों से चेन स्नेचिंग करते थे। इनके खिलाफ महाराष्ट्र और एनसीआर में 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।नोएडा जोन एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि इनकी पहचान दीपक कुमार सिंह, रवि और नवीन कुमार हुई है। इनका एक साथी सचिन अभी फरार है । ये लोग नोएडा के फेज-2 में रहते थे यहां इन लोगों ने 2500 रुपए में किराए का कमरा लिया था। यही लूटपाट की घटना करने की योजना बनाते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग गाड़ी बदल बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग के सदस्यों के द्वारा पूना, महाराष्ट्र में भी काफी घटनाएं की गई है । इनसे पूछताछ के बाद एक सुनार को गिरफ्तार किया गया है। जोकि इनसे चोरी का माल खरीदता था। इनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम की कार्यवाही की जाएगी। इनके द्वारा दिल्ली में करीब 30 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने पर काम किया जा रहा है। जल्द ही और भी गिरफ्तारियां की जाएगी।