• January 19, 2025

दिनदहाड़े लूट/स्नैचिंग कर रहे बदमाशों ने जनता एवं पुलिस के साहस के आगे टेके घुटने

 दिनदहाड़े लूट/स्नैचिंग कर रहे बदमाशों ने जनता एवं पुलिस के साहस के आगे टेके घुटने

नोएडा

*दिनदहाड़े लूट/स्नैचिंग कर रहे बदमाशों ने जनता एवं पुलिस के साहस के आगे टेके घुटने*

 

नोएडा: नोएडा में नोएडा पुलिस के इक़बाल को चुनौती देने वाले लुटेरों पुलिस कार्रवाई में हुआ घायल। पुरी घटना नोएडा के सेक्टर 37 की गोदावरी मार्केट की जहां कुछ बदमाश दिनदहाड़े लूट / स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे बल्कि एक युवक से पिस्टल के बल पर सोने की चेन भी लूट ली थी मगर बादमाश को शायद लगा होगा कि बृहस्पतिवार के दिन नोएडा पुलिस रंग उत्सव में व्यस्त होगी इस लिए सार्वजनिक स्थान पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे मगर शायद बदमाश भूल गए थे कि नोएडा पुलिस अपने नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता आधार पर करती है। जैसे एक दोहे में कहा गया है ना कि राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम’ कहा। उसी प्रकार हमारी नोएडा पुलिस को भी विश्राम स्वीकार कहा था और लग गई अपने कर्तव्य का निर्वहन में और पुलिस को सूचना मिलते थी कुछ बादमाश दिन दहाड़े लूट/ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं और लोगों में भय व्याप्त करने के लिए पिस्टल से फायरिंग भी कर रहे हैं जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा के कुशल नेतृत्व में टीम सक्रिय हो गई और तत्काल एक्शन लेते थाना 39 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी शुरू कर दी और पुलिस को देख तीनों बदमाशों कूदकर हरिजन बस्ती की ओर भागने लगे। दूसरी तरफ लोगों ने भी साहस दिखाते हुए लुटेरों/ स्नैचरों‌ को घेर लिया और अपने आपको गिरता देख हवा में पिस्टल लहराने लगे और भागने लगे जिसका पुलिस ने पीछा करके दो लुटेरों को पकड़ लिया गया है। एक चोर मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी की पहचान ताज मोहम्मद और नौशाद के रूप में हुई। इनका फरार साथी रिजवान है और दोनों आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हैं और पुलिस की गिरफ्त में हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा भी बरामद हुआ है और पुलिस फिलहाल इनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.