दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश, दृश्यता कम, उड़ानों पर असर
दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। बिजली चमक रही है और साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। आंधी-बारिश और गहरे बादलों के कारण सड़कों पर दृश्यता भी कम है। आंधी और तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से उड़ानें भी प्रभावित होने की खबर है। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी एडवायजरी में यात्रियों को अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी लेने के लिए एयरलाइंस से संपर्क साधने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजर रहा है। अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी
बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी के कारण परेशान थे। बीते कुछ दिन दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 के पार तक रहा। आज हुई बारिश ने मौसम पर बदल दिया है। इससे तापमान में अच्छी खासी कमी आने की उम्मीद है और साथ ही अगले कुछ दिन के लिए भी मौसम विभाग ने रुक-रुक कर बारिश और बादल बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के महीने के बचे हुए पांच दिन सुहावने ही बीतेंगे।
#WATCH | Delhi witnesses a sudden change in weather and receives rainfall this morning. Visuals from near India Gate. pic.twitter.com/pGZMP3Dn2m
दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार देर रात आई आंधी-बारिश के कारण 14 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई। एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रात 8:35 से 9:55 तक कुल 14 फ्लाइट को इंदौर, ग्वालियर, जयपुर व अन्य जगहों पर वापस भेजना पड़ा। तेज हवाओं के कारण इन फ्लाइटों को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतारा नहीं जा सका। प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दूसरे शहरों में भेजा गया। ये फ्लाइटें मुंबई, बेंगलुरु, राजकोट और विशाखापट्टनम सहित अन्य जगहों से दिल्ली आ रही थी।