दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, लोगों को मिली राहत
गर्मी और धूल भरी हवाओं से परेशान दिल्ली-एनसीआर वालों को देर रात हुई बारिश ने अच्छी-खासी राहत पहुंचाई है। तेज हवाओं के साथ एनसीआर में गरज-चमक और बादलों की गर्जना के बीच रिमझिम बारिश हुई। हालांकि बुधवार को मौसम विभाग ने कुछेक जगहों पर बूंदाबांदी का अनुमान व्यक्त किया था। उम्मीद है कि देर रात हुई बारिश दिन में भी लोगों को राहत देगी। देर रात हुई बारिश के बाद अभी तक तेज हवाओं का दौर जारी है।