दुल्हन ने सफारी की बोनट पर बैठकर बनाई रील, 17 हजार का लगा जुर्माना
सिविल लाइंस में यातायात नियमों का उल्लंघन कर युवती का रील बनवाना सफारी व स्कूटी मालिकों को महंगा पड़ा। पुलिस ने दोनों वाहनों का चालान करते हुए 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। घटना पत्थर गिरिजाघर के पास की है जहां युवती ने दुल्हन के लिबास में सफारी की बोनट पर बैठकर और फिर बिना हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाते हुए रील बनवाया था।
घटना शनिवार सुबह 11 बजे के करीब की है। हालांकि पुलिस को जानकारी तब हुई जब रविवार दोपहर दो वीडियो वायरल हुए।। वीडियाे में दुल्हन के लिबास में सजी एक युवती सफारी कार की बोनट पर बैठकर रील बनवाते नजर आ रही है। इसी तरह एक अन्य वीडियो में वह बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि सफारी शंकरगढ़ के अमरपुर निवासी मिथिलेश सिंह के नाम है।
ना हेलमेट लगाए स्कूटी चलाने पर भी लगा 1500 रुपये का जुर्माना
यह भी जानकारी मिली कि घटना के दौरान गाड़ी उनका बेटा सौरभ चला रहा था। उधर स्कूटी का मालिक अशोक नगर निवासी मो. इसराइल निकला। जांच में यह भी जानकारी मिली कि रील बनवाने वाली युवती का नाम वर्णिका चौधरी है और वह अल्लापुर की रहने वाली है। इसके बाद यातायात पुलिस की ओर से सफारी का चालान करते हुए 15,500 और स्कूटी पर 1500 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया।