• October 14, 2024

दो हजार के नोट वापस लेने पर अखिलेश यादव का तंज, देर से समझ में आती है गलती

 दो हजार के नोट वापस लेने पर अखिलेश यादव का तंज, देर से समझ में आती है गलती

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो हजार रुपये के नोट पर केंद्र के फैसले पर कहा कि कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ में आती है। दो हजार के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है, लेकिन इसकी सजा देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है।

शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है।

सरकार बताए, बाजार में क्यों नहीं दिखता 2000 का नोट : खाबरी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने कहा कि दो हजार नोट के मामले में सरकार को यह निर्णय क्यों लेना पड़ा। इसकी वजह बताई जाए। सरकार यह भी बताए कि दो हजार के नोट कहां गए। यह मार्केट में क्यों नहीं दिख रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.