‘द केरल स्टोरी’ पर सामने आया बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान, कहा- हमारी बहनों को
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालही में वह अपने बिहार कार्यक्रम की वजह से सुर्खियों में थे। फिलहाल वह मध्यप्रदेश वापस आ गए हैं और सागर जिले में अगले 3 दिनों तक वह हनुमंत कथा का कार्यक्रम करेंगे।
द केरल स्टोरी पर बाबा ने कही ये बात
द केरल स्टोरी फिल्म पर बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘ये एक सत्य घटना पर आधारित स्टोरी है। यह देश की वर्तमान परिस्थिति है और हम सब हिंदू सोए हुए हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं और मुझे कहते हैं कि आप भड़काऊ बयान देते हैं। हमारी बातें भड़काऊ नहीं हैं बल्कि हिंदुओं को जगाने के लिए हैं।’
बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘जो हुआ है, वही इस फिल्म में दिखाया गया है। सभी हिंदुओं का यह दुर्भाग्य है कि जब तक भारत के प्रत्येक मंदिर हिंदुओं को शिक्षा नहीं देंगे कि सनातन क्या है? हिंदू क्या है? तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।’
बाबा ने ज्ञानवीर कॉलेज कंपाउंड में हो रही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को बताया कि इस फिल्म से समझ जाना चाहिए कि हमको जगना है, हमारी बहनों को तो खासकर यह जान लेना चाहिए।
बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘गीता में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को शिक्षा देते हैं कि दूसरे धर्म का विचार करने से अपने धर्म में मरना ठीक है। इसलिए दूसरे मजहब और पंथ के व्यक्ति पर इतना ही भरोसा करना चाहिए, जितना समुद्र में डाले हुए सिक्के पर हम भरोसा करते हैं।’