• September 19, 2024

नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने के लिए धर्मपुरम आदिनम हुए रवाना, पीएम को देंगे विशेष उपहार

 नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने के लिए धर्मपुरम आदिनम हुए रवाना, पीएम को देंगे विशेष उपहार

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। जहां कुछ विपक्षी दलों ने इस समारोह का बहिष्कार किया है। तो वहीं कुछ ने शामिल होने के लिए हामी भरी है। इस बीच, 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए थिरुवदुथुराई आदिनम चेन्नई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि इस उद्घाटन समारोह में धर्मपुरम आदिनम के संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास उपहार देंगे। इस उद्घाटन का साक्षी बनने के लिए आदिनम चेन्नई से निकल चुके हैं। दरअसल, धर्मपुरम आदिनम के संत ही उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी को पवित्र राजदंड सेंगोल सौंपेंगे।

बता दें, सेंगोल का अर्थ ‘संपदा से संपन्न और ऐतिहासिक’ होता है। इसे तमिलनाडु के एक प्रमुख धार्मिक मठ के मुख्य आदिनम यानि पुरोहितों का आशीर्वाद मिला हुआ है। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में सेंगोल का काफी महत्व है। सेंगोल ब्रिटिश सरकार से भारतीयों के हाथों में ली गई सत्ता की शक्ति को दर्शाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के दौरान यह सौंपा गया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.